Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

साधारण टिकटों के लिए अब नहीं खड़े होना होगा लंबी लाइनों में, मोबाइल एप से मिलेगा टिकट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
साधारण टिकटों के लिए अब नहीं खड़े होना होगा लंबी लाइनों में, मोबाइल एप से मिलेगा टिकट

नई दिल्ली। रेल से  रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब उन्हें रेल से यात्रा करने के लिए लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। बता दें कि उत्तर मध्य रेलवे जोन ने इलाहाबाद , इटावा, मथुरा, आगरा समेत प्रमुख स्टेशनों पर यात्री मोबाइल एप की सहायता से टिकट बुक करवा सकते हैं। यात्रियों को यह सुविधा रेलवे यूटीएस ऑन मोबाइल एप से मिलेगी। इस माह के अंत तक एनसीआर के प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों को यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। यह एप विंडोज और स्मार्ट फोन दोनों के लिए शीघ्र ही उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़े-दिल्ली-एनसीआर के लोगों का सफर होगा और आसान, 6 माह के अंदर इन 5 रूट पर मेट्रो का सफर

यहां आपको बता दें कि देश के कुछ जोनल रेलवे में यूटीएस  एप की मदद से यात्रियों को टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। अब अगले माह से इसे एनसीआर में इसे शुरू किया जाना है। यह एप उन यात्रियों के लिए तमाम रुप से कारगर रहेगा जिन्हें रोज-रोज ट्रेन पकड़ने के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता है। यात्री इस एप को प्लेस्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।


ये भी पढ़े-रेलवे की नई पहल हिन्दी में ही आवेदन देने पर मिलेगी छुट्टी

साइन इन करने के बाद यूजर को अपना नाम, पता, जन्मतिथि आदि जानकारियां देनी होगी। नियम व शर्तें स्वीकार करने के बाद यात्री को ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) मिलेगा। इसके बाद उस ट्रेन की जानकारी भरनी होगी जिसका टिकट उसे चाहिए। इसमें यात्रियों की संख्या का भी कॉलम होगा। उसे भरने के बाद प्रस्थान और गंतव्य का स्टेशन का नाम भरना होगा। अंत में यात्री को टिकट की धनराशि बताई जाएगी। इसके यात्रियों को अदा करना होगा। धनराशि अदा करने के बाद यात्री के मोबाइल पर एसएमएस आएगा, जिससे यात्री को अनारक्षित ई टिकट प्राप्त होगी। इस टिकट को जांच कर्ता को दिखाकर यात्री ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं। इसके साथ ही इस एप की सहायता से प्लेटफार्म टिकट भी बुक कराया जा सकता है।

Todays Beets: